ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बाइक से उतरते समय गिरे

राष्ट्रपति ने कहा, उतरते समय उनका पैर पैडल पर फंस गया और अब वह ठीक हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर में अपने समुद्र तट स्थित घर के पास अपनी बाइक से उतरते समय गिर गए। मीडिया की खबरों में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

79 वर्षीय राष्ट्रपति उसके बाद पैदल चलकर रेहोबोथ बीच पर गए। वहां घर के पास की इस घटना के बारे में जनता से बात की। उन्होंने बताया कि उनका पैर पेडल स्ट्रैप में फंस गया, इसलिए वह गिर गए, लेकिन उन्हें चोट नहीं लगी।

सीएनएन ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन गिरने के बाद ठीक हैं और उन्हें उपचार की जरूरत नहीं है।

अधिकारी ने कहा, जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा, उतरते समय उनका पैर पैडल पर फंस गया और अब वह ठीक हैं। किसी चिकित्सकीय उपचार की जरूरत नहीं है। राष्ट्रपति बाकी दिन अपने परिवार के साथ बिताने के लिए उत्सुक हैं।

बाइडेन जब फस्र्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ बाइक की सवारी कर रहे थे, उस समय जैसे ही उतरने के लिए रुके, वह लड़खड़ा गए।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×