ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले पति की मौत,3 महीने बाद घर भी गया.. जोशीमठ की बबीता पर टूटा दुखों का पहाड़

Joshimath Crisis Ground Report: बबीता के पति अपने पीछे सात साल के बेटे और पांच साल की बेटी को भी छोड़ गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के दरकते जोशीमठ (Joshimath Crisis Ground Report) में एक-एक कर टूटते घरों के साथ कई सपने टूट रहे हैं. यादे छूट रही हैं. हर परिवार का बेतहाशा दर्द है लेकिन कुछ के लिए मानों मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. कुछ ऐसा ही दर्द है 27 साल की बबीता और उनके 2 मासूम बच्चों का. पति की मौत के 3 महीने के अंदर जोशीमठ के इस संकट ने उनसे उनका घर भी छीन लिया. अब उनके बच्चों के सिर पर पिता के हाथ के साथ-साथ अपना छत भी है. क्विंट हिदी से बबीता ने अपना दुख व्यक्त किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"बच्चों को क्या पता यह क्या हो रहा है"

बबीता ने बताया कि अक्टूबर 2022 में उनके पति की मौत हो गयी थी. उनके पति मजदूरी करते थे और आये दिन बीमार रहते थे. बीमारी के बीच ही उनके पति की मौत हो गयी. जिस उम्र में बबीता ने अपने पति के साथ जिंदगी गुजारने के सपने देखें, उसी में वो विधवा हो गयी. उनके पति अपने पीछे बबीता के साथ-साथ दो बच्चों को भी छोड़ गए हैं- सात साल का बेटा समर और पांच साल की बेटी रिया.

लेकिन बबीता और उनके दोनों छोटे बच्चों का ये दुःख और बढ़ने वाला था. पति को खोने के 3 महीने के भीतर उनसे उनका घर भी छिन गया है.

जोशीमठ में भू-धसाव से पड़ीं घरों और सड़कों की दरारें और चौड़ी होती गयीं और उसने हर दूसरे घर की तरफ बबीता के घर को भी अपना शिकार बनाया. प्रशासन ने बबीता का घर अब तोड़ दिया, जिससे उसकी माली हालत और खराब हो गयी है. बबीता बताती हैं कि बड़ी मुश्किल से उन्हें एक कमरा किराए पर मिला है. उसी में वो बच्चों के साथ रहेंगी.

"बच्चों को क्या पता यह क्या हो रहा है. वे लोगो का हुजूम देखते हैं तो उनके बीच चले जाते हैं. मैं मां हूं, मुझे कम से कम दो वक्त का भोजन अपने बच्चों के लिए इंतजाम करना है... शायद मेरे भाग्य में यही लिखा था. अब तो जिंदगी पटरी से उतर गयी है."
बबीता

आपदा राहत कार्यों के लिए SDRF की आठ टीमें जोशीमठ में तैनात

जोशीमठ में भू-धंसाव से पड़ीं चारों ओर दरारें और चौड़ी हो रही हैं. आपदा प्रंबधन प्रधिकरण, चमोली ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें 9 वॉर्ड की 723 भवनों में दरारें दर्ज की गई हैं. 86 भवनों को अनसेफ जोन में रखा गया है. राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी दे रही है.

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी दी है कि "169 परिवारों के 589 लोगों को स्थानांतरित किया गया है. अब तक 73 परिवारों को सामान्य खर्च के लिए 5000 रुपये प्रति परिवार की सहायता राशि दी गई है. SDRF प्रावधानों के अनुसार 10 परिवारों को 1,30,000 रुपये प्रति परिवार प्रदान किए गए."

उन्होंने जानकारी दी है कि "आपदा राहत कार्यों के लिए SDRF की आठ टीमें जोशीमठ में तैनात हैं. बिजली के तारों और खंभों की सुरक्षा के लिए 2.14 करोड़ रुपये जारी किए गए. NDRF की दो टीमें तैनात हैं, एक टीम रास्ते में है."

इनपुट- मधुसूदन जोशी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×