शिवपुरी, 18 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया की सक्रियता बढ़ गई है।
प्रियदर्शिनी राजे का सोमवार से दौरा शुरू हो गया है, इस प्रवास के दौरान वह महिलाओं से संवाद करेंगी। गुना संसदीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य के स्थान पर प्रियदर्शिनी राजे की चुनाव लड़ाने की चर्चाओं के बीच नौ दिवसीय दौरा सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन उन्होंने शिवपुरी में महिलाओं से संवाद किया। इस संवाद के दौरान कई महिलाओं ने प्रियदर्शनी राजे सिधिया से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग कर डाली।
महिला संवाद में आईं कई महिलाओं का कहना था कि प्रियदर्शनी राजे सिधिया को गुना-शिवपुरी से चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि एक महिला दूसरी महिला को अच्छे से समझती है। लिहाजा गुना-शिवपुरी से प्रियदर्शनी राजे चुनाव लड़ें, जबकि ग्वालियर संसदीय सीट से उनके पति ज्योतिरादित्य सिधिया चुनाव लड़ें।
कांग्रेस सांसद सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे ने महिला सम्मेलन में आईं महिलाओं से उनकी टेबलों पर जाकर सीधी बात की। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह आने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकलकर मतदान करें। जब महिलाएं ज्यादा मतदान करने जाएंगी तो दिल्ली तक उनकी बात सुनी जाएगी।
सम्मेलन के बाद पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि महिलाएं चुनाव लड़ने की मांग कर रही हैं इससे कहां तक सहमत हैं, तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि उनकी डिमांड अपनी जगह है लेकिन महाराज (ज्योतिरादित्य) आपके हैं और रहेंगे। वह इस क्षेत्र के लिए दिल से काम कर रहे हैं।
जब उनसे पूछा गया कि कई महिलाएं कह रही हैं कि आप गुना- शिवपुरी से लड़ें और ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर संसदीय सीट से, इस पर प्रियदर्शनी राजे ने कहा कि महाराज (ज्योतिरादित्य) में इतनी ऊर्जा है कि वह दोनों संसदीय क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वह महिलाओं को यह संदेश देने आईं हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए आगे आएं।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)