ADVERTISEMENTREMOVE AD

बापू पर विवादित बयान देने वाले कालीचरण का जेल से लौटने पर शाही स्वागत

जेल से रिहाई मिलने के बाद कालीचरण बोला- बयान का पछतावा नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महात्मा गांधी पर अपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) बेल मिलने के बाद मंगलवार को जेल से रिहा हो गया. जेल से रिहाई मिलने के तुरंत बाद वो रायपुर से सीधा इंदौर पहुंचा.

यहां देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उनके समर्थकों ने उसका भव्य स्वागत किया. महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले ऐसे कथित बाबा का इतना शाही स्वागत देखकर एयरपोर्ट पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालीचरण के स्वागत में उसके समर्थकों ने एयरपोर्ट को ही अखाड़ा बना दिया और जमकर नारेबाजी की. रिहाई से कालीचरण के समर्थकों में उत्साह देखने को मिला. समर्थकों ने उसे एयरपोर्ट पर ऐसे घेर रखा था जैसे किसी राजा का शाही स्वागत करने आए हों. कालीचरण भी इसे देखकर उत्साहित हुआ और हाथ जोड़कर सबका अभिवादन स्वीकार किया.

देवी अहिल्याबाई अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों को भी स्थिती संभालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस भी समर्थकों को नियंत्रित कर पाने में नाकाम होती नजर आई.

बयान पर किसी तरह का पछतावा नहीं

हैरानी की बात है कि 94 दिन जेल में बिताने के बावजूद कालीचरण जब बाहर आया तो उसने यही मैसेज दिया कि उसे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है. उसने खुलकर मीडिया के सामने कहा कि उसे किसी तरह को कोई पछतावा नहीं है, और उसे सच बोलने की सजा मिली है.

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर कालीचरण ने कई विवादास्पद टिप्णियां की थी जिसमें उसने महात्मा गांधी की हत्या को जायज ठहराया था और हत्यारे नाथूराम गोडसे को देवतुल्य बताया था. इसके बाद कालीचरण के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी व राजद्रोह मुकदमा दायर किया गया था जिसके चलते वो 94 दिनों से जेल में बंद था. अब जब कालीचरण फिर जेल से रिहा हुआ है तो उसने यही कहा कि उसे बयान पर कोई पछतावा नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×