ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर: जलकल विभाग के GM नीरज गौड़ के घर सीबीआई का छापा

. सूत्रों के मुताबिक करीब 30 करोड़ के घोटाले को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की गई है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानपुर (Kanpur) में जलकल विभाग के प्रबंधक नीरज गौड़ के आवास पर गुरुवार देर रात सीबीआई की दिल्ली टीम ने छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक करीब 30 करोड़ के घोटाले को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रात अरीब साढ़े आठ बजे सीबीआई की टीम के साथ मौके पर स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया और नीरज के आवास के गेट को बंद कर टीम अंदर छापेमारी की. शुक्रवार तड़के सीबीआई की टीम कई दस्तावेजों के साथ रवाना हो गई.

कौन है नीरज गौड़?

नीरज गौड़ ने कानपुर में जलकल महाप्रबंधक के रूप में साल 2020 में कार्यभार संभाला था. इससे पहले वह जलकल विभाग लखनऊ में तैनात थे. फिलहाल सीबीआई छापे के बाद जलकल अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

जिले के तमाम उच्चाधिकारी भी इस छापे की जानकारी करने में जुटे रहे. अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि पूछताछ में क्या निकला. सीबीआई ने बंगले के भीतर न तो किसी बाहरी को जाने दिया और न ही बंगले से बाहर ही किसी को निकलने दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×