ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर: किसान की सुसाइड से मौत, CM योगी के नाम लिखा नोट- BJP नेता ने जमीन हड़पी

Uttar Pradesh: मृतक किसान ने अपने सुसाइड नोट में बीजेपी नेता पर आरोप लगाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम नोट लिखा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

(डिस्क्लेमर: स्टोरी में सुसाइड का जिक्र है. अगर आपको खुद को चोट पहुंचाने के ख्याल आते हैं, या आप जानते हैं कि कोई मुश्किल में है, तो मेहरबानी करके उनसे सहानुभूति दिखाएं और स्थानीय इमरजेंसी सर्विस, हेल्पलाइन और मेंटल हेल्थ NGO के इन नंबरों पर कॉल करें.)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक किसान की खुदकुशी (Farmer's Suicide) से मौत की खबर सामने आई है. किसान ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि उसकी सारी जमीन गलत तरीके से हड़प ली गई. मृतक किसान ने अपने सुसाइड नोट में कथित बीजेपी नेता पर आरोप लगाते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम ये नोट लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का है जहां एक किसान बाबू सिंह यादव की खुदकुशी के कारण मौत हो गई है. मौत से पहले किसान ने सीएम योगी को संबोधित कर एक सुसाइड नोट भी लिखा.

सुसाइड नोट के अनुसार, किसान बाबू सिंह यादव की जमीन को कथित बीजेपी नेता ने गलत तरीके से हड़प लिया है. आरोपी ने किसान को 6 करोड़ का चेक दिया और जमीन को अपने नाम करवा लिया लेकिन बाद में कथित तौर पर किसान से कहा गया कि रजिस्ट्री नहीं हुई इसलिए दोबारा करवानी पड़ेगी और चेक भी रजिस्ट्री होने के बाद मिलेगा. लेकिन नोट के अनुसार आरोपी ने झूठ बोला. जमीन आरोपी के नाम हो चुकी थी और उसने पैसा भी नहीं दिया.

सुसाइड नोट के आखिर में लिखा है कि हो सके तो बच्चों को न्याय मिले.

"पापा ने कहा कि छोटू हम हार गए"

बाबू सिंह की पत्नी ने कहा कि, "हम लोगों को बर्बाद कर दिया गया. मेरे पति से दबंगो ने जमीन हड़प ली. मुझको जमीन की 6 करोड़ की चेक दी थी वो भी वापस ले ली. सोचा था कि छह बीघे जमीन को बेचकर उससे मिलने वाली रकम से बेटियों को पढ़ा-लिखाकर उनकी शादी कर देंगे."

वहीं बेटी काजल यादव ने बताया कि, "मेरे पापा की खुदकुशी की वजह सिर्फ वही दो लोग हैं, जिनके नाम पापा ने सुसाइड नोट में लिखे हैं. दोनों ने पापा के साथ गलत किया. उन्हें कठोर सजा मिलनी चाहिए. मेरे पापा की सारी खेती हड़प ली और रुपये भी नहीं दिए. पापा इधर उधर भटकते रहे, लेकिन सबने मिलकर उनकी जमीन हड़प ली. जब पापा को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने मुझसे कहा कि 'छोटू हम हार गए' मैंने उन्हें हिम्मत दी कि हमें न्याय मिलेगा लेकिन उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया."

मामले में FIR दर्ज 

कानपूर नगर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर चकेरी थाना में 6 आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 306, 506, 420 और 120B के तहत मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही गुण-दोष के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.

(Input- विवेक मिश्रा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×