ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election 2024 Results: असम के मुस्लिम बहुल करीमगंज में BJP की जीत

Karimganj Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: करीमगंज लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karimganj Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: करीमगंज (Karimganj) लोकसभा सीट से कृपानाथ मल्लाह (बीजेपी) (Kripanath Mallah (BJP)), हाफिज रशीद अहमद चौधरी (कांग्रेस) (Hafiz Rashid Ahmed Choudhury (Congress)) उम्मीदवार हैं.

करीमगंज (Karimganj) लोकसभा से बीजेपी ने बाजी मार ली है. बीजेपी के कृपानाथ मल्लाह ने इस सीट से जीत हासिल की है.

करीमगंज (Karimganj) लोकसभा सीट पर 26 April को Phase 2 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से कृपनाथ मल्लाह (Kripanath Mallah) जीते थे. उन्होंने एआईयूडीएफ (AIUDF) के राधेश्याम बिस्वास (Radheshyam Biswas) को हराया था. करीमगंज (Karimganj) में साल 2014 में एआईयूडीएफ (AIUDF) के राधेश्याम बिस्वास (Radheshyam Biswas) ने बीजेपी (BJP) के कृष्ण दास (Krishna Das) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीमगंज लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

करीमगंज (Karimganj) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कृपानाथ मल्लाह (बीजेपी) (Kripanath Mallah (BJP)), हाफिज रशीद अहमद चौधरी (कांग्रेस) (Hafiz Rashid Ahmed Choudhury (Congress)) के बीच है.

करीमगंज (Karimganj) लोकसभा सीट में रताबाड़ी (अनुसूचित जाति), पथरकांडी, करीमगंज उत्तर, करीमगंज दक्षिण, बदरपुर, हाइलाकांडी, कतलीछेरा, अलगापुर विधानसभा सीटें आती हैं.

करीमगंज (Karimganj) लोकसभा सीट असम (Assam) की लोकसभा सीटों में से एक है.

परिणाम 

कारीगंज लोकसभा सीट से BJP ने एक बार फिर जीत दर्ज कर ली है.

कृपानाथ मल्लाह (बीजेपी) - 545093 वोट

हाफिज रशीद अहमद चौधरी (कांग्रेस) - 526733 वोट

जीत का अंतर- 18360 वोट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×