कोरोना से ठीक हुए 8,353 मरीजों की छुट्टी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में महामारी के चरम पर हर दिन 1.2 लाख मामले सामने आए थे। फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक कोरोना के मामले कम हो जाएंगे।
राज्य में मंगलवार तक कुल 2,50,381 सक्रिय मामले हैं। राज्य में 766 ओमिक्रॉन मामले और 2,956 डेल्टा मामले हैं। बेंगलुरु अर्बन में कोरोना के 25,595 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,514 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मैसूरु जिले (1,848) ने बेंगलुरु के बाद सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए, इसके बाद हसन (1,739), तुमकुरु (1,731), बेंगलुरु ग्रामीण (1,116) और दक्षिण कन्नड़ (1,058) हैं।
मरने वालों में चित्रदुर्ग की एक 13 वर्षीय लड़की और मैसूरु की 16 वर्षीय लड़की शामिल हैं।
बीते 24 घंटों में राज्य भर में 1.85 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।
--आईएएनएस
एसएस/एसकेके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)