ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र सरकार ने लोगों का विश्वास तोड़ा, अब बदलाव होगा: पवार

मतगणना 24 अक्टूबर को कराई जायेगी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को यहां विश्वास जताया कि विधानसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र में बदलाव होने वाला है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सोमवार को सुबह 7 बजे शुरू हुआ।

2014 में कांग्रेस और राकांपा को सत्ता से बाहर करने वाले भाजपा-शिवसेना का गठबंधन राज्य में दूसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिश में है। पवार, उनकी नातिन रेवती सुले और दामाद सदानंद सुले ने सुबह दक्षिण मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

पवार ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘युवा लोग बदलाव चाहते हैं। भाजपा और शिवसेना ने राज्य पर शासन किया और लोगों को उम्मीद थी कि उनकी उम्मीदें पूरी होंगी। उनके विश्वास के साथ धोखा किया गया है।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र कृषि और उद्योगों जैसे क्षेत्रों में पिछड़ गया है, और नौकरियां भी खत्म हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन सब चीजों से लोगों को परेशानी होती है ... मुझे राज्य भर में अच्छी प्रतिक्रिया मिली (चुनाव प्रचार के दौरान)। मुझे कोई संदेह नहीं है कि बदलाव होने वाला है।’’

चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को आयेंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×