ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक चुनाव: BJP ने जारी की 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 16 MLA का टिकट कटा

Karnataka Elections 2023: 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 116 में से चार विधायकों को टिकट दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी (BJP) ने आगामी कर्नाटक चुनाव (Karnataka Elections) के लिए बुधवार, 12 अप्रैल को 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. यह घोषणा 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के एक दिन बाद हुई है. कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी. पार्टी ने अब तक कुल 224 सीटों में से 212 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इस लिस्ट में हुबली-धारवाड़ मध्य खंड शामिल नहीं है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार चुनाव लड़ना चाहते हैं.

  • लिस्ट शिवमोग्गा शहर के उम्मीदवार भी शामिल नहीं हैं, जहां विधायक और पूर्व मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से रिटायर होने की घोषणा की है.

  • शेट्टार को पार्टी के शीर्ष नेताओं ने युवाओं को मौका देने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा है कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ना चाहते हैं.

  • लिस्ट में चार अनुसूचित जाति, एक अनुसूचित जनजाति और दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

  • चन्नागिरी के विधायक विरुपक्षप्पा का नाम भी लिस्ट में नहीं है जिन्हें हाल ही में पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था.

  • शिव कुमार को चन्नागिरी सीट से उतारा गया है.

  • हावेरी में मौजूदा विधायक नेहरू ओलेकर की जगह गवीसिद्दप्पा दयमन्नावर को टिकट दिया गया है.

बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी के 116 विधायकों में से 16 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया. वहीं 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 116 में से चार विधायकों को टिकट दिया गया है.

जिन विधायकों को टिकट नहीं मिला उनमें से कई विधायक 70 साल की उम्र के हैं और कुछ - जैसे ओलेकर और विरुपक्षप्पा पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं.

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि बीजेपी की पूरी सूची शुक्रवार तक आ जाएगी. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार यानी आज से शुरू हो जाएगी, साथ ही नामांकन के लिए चुनावी अधिसूचना भी जारी की जा रही है. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है, और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है. कांग्रेस ने अब तक 166 उम्मीदवारों की सूची जारी की है और जद (एस) ने 93 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×