ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक उपचुनाव: 6 बजे तक 66% वोटिंग, केआर पुरा में सबसे कम वोटिंग

कर्नाटक 15 विधानसभा सीटों पर लगभग 38 लाख मतदाता हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत 5 दिसंबर को शाम पांच बजे तक 66.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. सबसे कम मतदान केआर पुरा (37.50 %) और सबसे ज्यादा होसाकोट विधानसभा सीट (90.44%) पर हुआ.

अथानी विधानसभा सीट पर 75.23 फीसदी, कगवाड में 76.27 फीसदी, गोकक में 73.08 फीसदी, येल्लापुर में 77.52 फीसदी और हीरेकपुर में 78.63 फीसदी मतदान हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं रानीबेन्नूर में 73.53 फीसदी, विजयनगर में 64.95 फीसदी, चिकबल्लापुर में 86.40 फीसदी, केआर. पुरा में 37.50 फीसदी, यशवंतपुरा में 48.34 फीसदी, महालक्ष्मी लेआउट में 50.92 फीसदी, शिवाजीनगर में 41.13 फीसदी, होसाकोट में 90.44 फीसदी, कृष्णाराजापेट में 80 फीसदी और हुसुनुरू में 80.62 फीसदी मतदान हुआ.

इन 15 विधानसभा सीटों पर लगभग 38 लाख मतदाता हैं, जिनमें 19.25 लाख पुरुष और 18.52 लाख महिलाएं हैं. इन सीटों पर 126 निर्दलीय और नौ महिलाओं समेत कुल 165 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस सभी 15 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं जेडीएस सिर्फ 12 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. इन सीटों पर वोटों की गिनती 9 दिसंबर को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×