ADVERTISEMENTREMOVE AD

कासगंज हिंसाः चंदन गुप्ता की हत्या का प्रमुख आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दबिश डालकर कासगंज से ही किया गिरफ्तार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा के जिम्मेदारों को तलाश रही यूपी पुलिस को पहली कामयाबी हाथ लगी है. कासगंज हिंसा के पांच दिन बाद यूपी पुलिस ने चंदन गुप्ता की हत्या के तीन आरोपियों में से एक आरोपी सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, चंदन गुप्ता को सलीम खान के घर की छत से ही गोली मारी गई थी.

बता दें कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. सलीम खान की गिरफ्तारी की जानकारी आईजी संजीव गुप्ता ने दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कर रही है पूछताछ

कासगंज हिंसा के बाद से ही पुलिस चंदन गुप्ता की हत्या के सिलसिले में तीन आरोपियों की तलाश कर रही थी. पांच दिन की मशक्कत के बाद हत्या में प्रमुख आरोपी सलीम खान पुलिस के हाथ लगा है. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल पुलिस सलीम खान से पूछताछ कर रही है.

इससे पहले मंगलवार को प्रशासन सलीम खान के घर नोटिस चिपकाने पहुंचा था. प्रशासन ने नोटिस में कहा था कि अगर एक हफ्ते के अंदर सलीम खान पेश नहीं होता है तो उसके घर की संपत्ति की कुर्की की जाएगी.

कासगंज से ही हुआ गिरफ्तार

पुलिस लगातार सलीम को तलाश रही थी. मंगलवार रात पुलिस को सलीम की लोकेशन ट्रेस हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने कासगंज में ही दबिश डालकर उसे दबोच लिया. पुलिस इस बात को ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि इस सलीम के घर से गोली चलाई गई या नहीं और अगर गोली सलीम के घर से ही चलाई गई तो उसके पास बंदूक कहां से आई.

पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×