ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kedarnath Helicopter Crash: डीजीसीए ने शुरू की जांच, मरने वालों की संख्या बढ़कर 7

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्तृत जांच के लिए जल्द ही एक टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी जाएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। विमानन नियामक डीजीसीए ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसमें मंगलवार को पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्तृत जांच के लिए जल्द ही एक टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी जाएगी।

तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर सुबह करीब 11.40 बजे रुद्रप्रयाग में गरुड़ चट्टी के पास केदारनाथ मंदिर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

डीजीसीए अधिकारी ने कहा, आर्यन एविएशन बेल-407 हेलीकॉप्टर वीटी-आरपीएन यात्रियों के साथ केदारनाथजी धाम से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ। गरुड़ चट्टी के पास एक घाटी में एक तेज आवाज सुनाई दी और हेलीकॉप्टर में आग लग गई।

इससे पहले, इस साल अगस्त में, केदारनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले पांच हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों पर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने प्रत्येक पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। सही उड़ान रिकॉर्ड नहीं रखने के लिए ऑपरेटरों पर जुमार्ना लगाया गया था। नियामक ने सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए दो अन्य ऑपरेटरों के अधिकारियों को भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×