ADVERTISEMENTREMOVE AD

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, एक दिन में 12 हजार लोग कर पाएंगे दर्शन

CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें बाबा केदार के कपाट खुलने के मौके पर मौजूद रहने का सौभाग्य मिला.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केदारनाथ धाम (Kedarnath ) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. कपाट खुलने के मौके पर धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाबा केदार की पंचमुखी डोली गुरुवार को अपने धाम पहुंची और 6 मई को सुबह 6.25 बजे शुभ मुहूर्त पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले गए. मंदिर को 15 क्विंवटल फूलों से सजाया गया था.

बता दें के मंदिर पिछले साल 6 नवंबर को बंद हुआ था. केदारनाथ की यात्रा इस साल 3 मई से शुरू हुई थी, बद्रीनाथ मंदिर के लिए एक दिन में 15 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए परमिशन है, वहीं केदार नाथ के लिए 12 हजार और गंगोत्री के लिए एक दिन में 7 हजाार और यमुनोत्री के लिए 4 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की परमिशन है

बुधवार सुबह छह बजे से फाटा में बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति की विशेष पूजा-अर्चना की गई थी. धाम के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी टी-गंगाधर लिंग ने आराध्य का श्रंगार कर भोग लगाया और आरती उतारी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×