युसूफ ने भारतीय टीम के साथ कई द्विपक्षीय सीरीजों और विश्व कप में खेला है और उनका मानना है कि पहले की सभी टीमों में कुछ बेहद उच्च स्तर के खिलाड़ी होते थे।
क्रिकेट पाकिस्तान ने युसूफ के हवाले से लिखा, "पहले की टीमों में, जैसे भारत आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका में तीन-चार शीर्ष स्तर के खिलाड़ी होते थे। उदाहरण के तौर पर भारत में द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस. लक्ष्मण और युवराज सिंह थे। यह छह बल्लेबाज एक टीम में खेला करते थे।"
उन्होंने कहा, "भारत की मौजूदा टीम में इस तरह के स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं। आप आज के खिलाड़ियों (विराट कोहली, रोहित शर्मा) की तुलना सचिन और द्रविड़ जैसे क्लास खिलाड़ियों से नहीं कर सकते।"
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)