ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: 15 खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड जाएंगे ये 4 तेज गेंदबाज

ये चारों गेंदबाज इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ रहेंगे, लेकिन वे 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की मदद के लिए खलील अहमद समेत चार तेज गेंदबाजों को टीम के साथ इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है.

बीसीसीआई ने सोमवार देर रात एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. इन तीन तेज गेंदबाजों में खलील के अलावा अवेश खान, नवदीप सैनी और दीपक चाहर शामिल हैं. बोर्ड ने बताया कि ये चारों गेंदबाज इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ रहेंगे, लेकिन वे 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बल्लेबाजों को कराएंगे नेट्स में प्रेक्टिस

बीसीसीआई ने वर्ल्ड के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने के बाद कहा कि ये चारों तेज गेंदबाज इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ रहते हुए बल्लेबाजों को नेट्स में प्रेक्टिस कराएंगे और भारतीय टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों में मदद करेंगे.

ये चारों तेज गेंदबाज इस समय आईपीएल की अलग-अलग टीमों के साथ खेल रहे हैं. इनमें खलील सनराइजर्स हैदराबाद, अवेश दिल्ली कैपिटल्स, दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स और नवदीप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं.

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान किया.

टीम चयन में ऋषभ पंत के युवा जोश पर दिनेश कार्तिक का अनुभव भारी पड़ गया. अंबाति रायडू के स्थान पर हरफनमौला विजय शंकर को वर्ल्ड कप का टिकट दिया गया.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×