ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब कोलकाता करेगा गुलाम अली का स्वागत

मुंबई में शिवसेना के विरोध का शिकार हुए गुलाम अली अब कोलकाता के एक समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी गजल गायक उस्ताद गुलाम अली और उनके बेटे 12 जनवरी को कोलकाता में एक समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे.

बीते साल मुंबई में शिवसेना के विरोध के बाद मशहूर गजल गायक गुलाम अली का शो रद्द कर दिया गया था. लेकिन, अब वह कोलकाता में पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मशहूर गायक की मेजबानी करने के लिए उत्सुक थीं. इसीलिए, हमने गुलाम अली को पत्र लिखकर यहां प्रस्तुति देने के लिए आग्रह किया था.

सुल्तान अहमद, सांसद, तृणमूल कांग्रेस

पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद इस समारोह का किसी भी विपक्षी दल की ओर से विरोध किए जाने की आशंका के सवाल पर अहमद ने कहा कि समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि समारोह में मुख्यमंत्री सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को टि्वटर पर यह जानकारी दी.

बीते साल, शिवसेना के विरोध के चलते मुंबई में संगीत कार्यक्रम रद्द होने पर गुलाम अली ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा था कि अब वह कभी भी भारत नहीं लौटेंगे.

नवंबर में मुंबई में शो रद्द होने के बाद अक्टूबर महीने में ममता बनर्जी ने उनसे कोलकाता में संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का आग्रह किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×