Korba Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: कोरबा (Korba) लोकसभा सीट से सरोज पांडेय (बीजेपी) (Saroj Pandey (BJP)), ज्योत्सना चरणदास महंत (कांग्रेस) (Jyotsna Charandas Mahant (Congress)) उम्मीदवार थी, जहां कोरबा (Korba) लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना चरणदास महंत ने जीत हासिल की.
कोरबा (Korba) लोकसभा सीट पर 7 May को Phase 3 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में कांग्रेस (Congress) से ज्योत्सना चरणदास महंत (Jyotsna Charandas Mahant) जीते थे. उन्होंने बीजेपी (BJP) के ज्योति नंद दुबे (Jyoti Nand Dubey) को हराया था. कोरबा (Korba) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के डॉ. बंशीलाल महतो (Dr. Banshilal Mahto) ने कांग्रेस (Congress) के चरन दास महंत (Charan Das Mahant) को हराया था.
कोरबा लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट
कोरबा (Korba) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सरोज पांडेय (बीजेपी) (Saroj Pandey (BJP)), ज्योत्सना चरणदास महंत (कांग्रेस) (Jyotsna Charandas Mahant (Congress)) के बीच था, जहां कांग्रेस की ज्योत्सना चरणदास महंत ने बीजेपी की उम्मीदवार को हराया.
कोरबा (Korba) लोकसभा सीट में भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, कोरबा, रामपुर, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही विधानसभा सीटें आती हैं.
कोरबा (Korba) लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की लोकसभा सीटों में से एक है.
कोरबा (Korba) लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना चरणदास महंत ने 43283 वोटों से जीत हासिल की, ज्योत्सना चरणदास को कुल 570182 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रही बीजेपी की सरोज पांडेय को कुल 526899 वोट मिले.
लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड
लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.
साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)