ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना में ड्यूटी से बचने को झूठ बोला तो तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, बहाल

कोरोना में ड्यूटी से बचने को झूठ बोला तो तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, बहाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने अपने तीन सिपाहियों को सस्पेंड करने के एक ही दिन बाद बहाल भी कर दिया। तीनों सिपाही दिल्ली मैट्रो में शास्त्री पार्क पर तैनात थे।

तीनों सिपाहियों को डीसीपी मेट्रो का काम देख रहे हरेंद्र सिंह ने सस्पेंड किया। यह तीनों सिपाही बार बार ड्यूटी से गायब हो रहे थे। अलग अलग बहाने बना रहे थे। इनकी बातों पर शक हुआ तो महकमे ने जांच कराई।

जांच के दौरान तीनों सिपाहियों का झूठ पकड़ा गया। पता चला कि, तीनों सिपाही कोरोना से खौफजदा थे। इसलिए किसी न किसी बहाने से ड्यूटी से बच रहे थे। लिहाजा डीसीपी ने इन तीनों को सस्पेंड किया उसके बाद अगले ही दिन बहाल भी कर दिया।

-- आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×