ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोटक महिंद्रा बैंक मैनेजर गिरफ्तार, ब्लैक को व्हाइट करने का आरोप

कोटक महिंद्रा बैंक की शाखाओं में फर्जी खातों के मिलने का सिलसिला जारी

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कालेधन को सफेद करने में बैंकों की मिलीभगत की शिकायत पर केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रियता के साथ कार्रवाई कर रही हैं. ऐसी ही एक शिकायत पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है. ईडी ने कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर को हवाला कारोबारियों से सांठ-गांठ के आरोप में गिरफ्तार किया है.

बैंक मैनेजर का नाम आकाश बताया जा रहा है. कस्तूरबा गांधी मार्ग ब्रांच में यह तैनात था. इस ब्रांच में नौ फर्जी अकाउंट मिले हैं. इस मामले में दो लोगों को क्राइम ब्रांच पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों के नाम रंजीत और राजकुमार गोयल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फर्जी अकाउंट्स में जमा कराए गए करोड़ों रुपये

जानकारी के मुताबिक, फर्जी अकाउंट्स में करीब 66 करोड़ रुपये जमा कराया गया था. बाद में यह पैसा एक सुनार को दिया गया, जिसका अकाउंट चांदनी चौक की एक्सिस बैंक ब्रांच में था. यह अकाउंट भी जांच में फर्जी पाया गया.

केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी के मुताबिक, बैंक मैनेजर को हवाला कारोबारियों के साथ सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विभाग की कार्रवाई में पता चला है कि बैंक में नोटबंदी के बाद कई फर्जी बैंक एकाउंट से करोड़ो का लेन-देन किया गया.

यह भी साफ हुआ है कि बैंक मैनेजर का हवाला कारोबारी पारसमल लोढ़ा से भी कनेक्शन है. अब ईडी ने बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

0

नोएडा की ब्रांचों में भी मिले फर्जी खाते

कोटक महिंद्रा बैंक में फर्जी खातों के सामने आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को आयकर विभाग की टीम को जांच में नोएडा और दिल्ली की शाखाओं में 150 नए फर्जी खाते मिले हैं. इन खातों से करीब एक हजार करोड़ रुपये के लेन-देन की बात सामने आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×