ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुणाल कामरा का गुरुग्राम में शो रद्द, VHP और बजरंग दल ने किया था विरोध

कुणाल कामरा का 17 और 18 सितंबर को सेक्टर 29 के स्टूडियो एक्सओ बार में प्रोग्राम था.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के बाद अब कुणाल कामरा का गुरुग्राम में शो कैंसिल करने की हिन्दू संगठनों ने मांग की है. इसके लिए उन्होंने गुरुग्राम प्रशासन को एक पत्र भी लिखा है. हिंदू संगठनों के विरोध के बाद कुणाल कामरा का शो रद्द हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिन्दू संगठनों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कुणाल कामरा के नाम से एक कलाकार 17 सितंबर को सेक्टर 29 गुरुग्राम के स्टूडियो एक्सो बार में एक शो का आयोजन कर रहा है. ये व्यक्ति अपने शो में हिंदू देवी-देवताओ का मजाक उड़ता है और इससे तनाव पैदा हो सकता है.

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्यों द्वारा शो को रद्द नहीं करने पर विरोध करने और शो को बाधित करने की धमकी के बाद गुरुग्राम में एक बार के प्रबंधन ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के गुड़गांव में होने वाले शो को रद्द करने का फैसला किया है.

कामरा का 17 और 18 सितंबर को सेक्टर 29 के स्टूडियो एक्सओ बार में प्रोग्राम था. 29 अगस्त को बार के पेज पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, बार ने शो के समय और टिकट के विवरण के साथ कुणाल कामरा लाइव पोस्टर जारी किया था.

शुक्रवार दोपहर बजरंग दल और विहिप गुरुग्राम के सदस्यों ने डिप्टी कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अनुरोध किया गया कि कामरा के शो को रद्द कर दिया जाए, क्योंकि कामरा अपने शो में हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाता है और इससे तनाव पैदा हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×