स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के बाद अब कुणाल कामरा का गुरुग्राम में शो कैंसिल करने की हिन्दू संगठनों ने मांग की है. इसके लिए उन्होंने गुरुग्राम प्रशासन को एक पत्र भी लिखा है. हिंदू संगठनों के विरोध के बाद कुणाल कामरा का शो रद्द हो गया है.
हिन्दू संगठनों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कुणाल कामरा के नाम से एक कलाकार 17 सितंबर को सेक्टर 29 गुरुग्राम के स्टूडियो एक्सो बार में एक शो का आयोजन कर रहा है. ये व्यक्ति अपने शो में हिंदू देवी-देवताओ का मजाक उड़ता है और इससे तनाव पैदा हो सकता है.
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्यों द्वारा शो को रद्द नहीं करने पर विरोध करने और शो को बाधित करने की धमकी के बाद गुरुग्राम में एक बार के प्रबंधन ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के गुड़गांव में होने वाले शो को रद्द करने का फैसला किया है.
कामरा का 17 और 18 सितंबर को सेक्टर 29 के स्टूडियो एक्सओ बार में प्रोग्राम था. 29 अगस्त को बार के पेज पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, बार ने शो के समय और टिकट के विवरण के साथ कुणाल कामरा लाइव पोस्टर जारी किया था.
शुक्रवार दोपहर बजरंग दल और विहिप गुरुग्राम के सदस्यों ने डिप्टी कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अनुरोध किया गया कि कामरा के शो को रद्द कर दिया जाए, क्योंकि कामरा अपने शो में हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाता है और इससे तनाव पैदा हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)