ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर: थाने के पास टैक्सी ड्राइवर ने खुद को लगाई आग,पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

एसपी ने बताया कि गौरीफंटा प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में पुलिस उत्पीड़न से परेशान एक टैक्सी ड्राइवर ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से झुलस गया. फिलहाल, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

गौरीफंटा कोतवाली की घटना

बताया जा रहा है कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा कोतवाली पुलिस ने डग्गामार चलने वाले मैजिक (वाहन) को सीज कर दिया था. इससे नाराज टैक्सी चालक शिवम गुप्ता ने, जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है, बुधवार की रात को मिट्टी का तेल लेकर कोतवाली पहुंचा. इस दौरान उसने पुलिस और अन्य लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली.

टैक्सी चालक की हालत गंभीर

घटना के बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया. युवक को आग से बचाने के लिए जब तक पुलिस और स्थानीय लोग प्रयास करते तब तक वह काफी जल चुका था. पुलिस आनन फानन में झुलसे चालक को लेकर पलिया सीएचसी पहुंची. जहां, उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

मामले में प्रभारी निरीक्षक निलंबित

पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में कोतवाली के गेट पर खुद को आग लगाई है. सीओ युवक को देखने अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी संजीव सुमन भी घटना स्थल पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि गौरीफंटा प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. झुलसे चालक ने पुलिस को दिए गए बयान में पुलिस पर पक्षपात करने और चार अन्य लोगों पर वाहन नहीं चलाने देने का आरोप लगाया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×