दिल्ली में इंडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम में बीजेपी के सीनियर लीडर लाल कृष्ण आडवाणी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर संबंध सुधारने की बात कही. आडवाणी ने कहा, "किसी देश का नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन अगर हमारे कुछ देशों से संबंध ठीक हो जाएं, तो मुझे खुशी होगी."
साथ ही आडवाणी ने पाकिस्तान में सिंध स्थित अपने जन्मस्थान को भी याद किया. उन्होंने कहा, उनका जहां जन्म हुआ है, वो भारत का ही कभी हिस्सा था, लेकिन आजादी की लड़ाई के बाद वो भारत से अलग हो गया.
शेख हसीना के सामने जाहिर किया अपना दुख
इंडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद थीं. शेख हसीना पहले ही इस फंक्शन में बंटवारे का दर्द बयां कर चुकी थीं. आडवाणी ने कहा, उन्हें इस बात का आज बहुत दुख होता है कि उनका शहर भारत में नहीं है.
भारत में मेरे जैसे और भी कई लोग होंगे, जिनको ऐसा अहसास होता होगा, जैसा अहसास मुझे है.लाल कृष्ण आडवाणी, नेता, बीजेपी
देखिए वीडियो-
आपको बता दें, आडवाणी को अपने शहर सिंध से काफी लगाव है और वह पहले भी सार्वजनिक रूप से कई बार अपने शहर से अलग होने का दुख जाहिर कर चुके हैं. मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर दिए उनके बयान पर काफी हंगामा खड़ा हुआ था और आडवाणी ने इसके बाद पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)