ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sushmita Sen और ललित मोदी के रिलेशनशिप पर थम नहीं रही मीम्स और रिएक्शन की बाढ़

Lalit Modi की पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) ने सुष्मिता संग अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर किया है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अभिनेत्री के साथ शादी करेंगे.

ललित मोदी की पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ ने मजेदार मीम्स (Viral Memes) शेयर किए तो कुछ ने हैरान कर देने वाले रिएक्शन दिए. आइए ऐसे ही कुछ रिएक्शंस और मीम्स आपको दिखातें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter पर मीम्स की बाढ़

ललित मोदी की घोषणा के बाद सुष्मिता सेन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है कि वे रिलेशनशिप में हैं. सुष्मिता सेन ने कहा कि वह एक खुशहाल जगह पर हैं लेकिन शादीशुदा नहीं हैं और यह साफ होना चाहिए.

ट्विटर पर यूजर्स ने इस खबर पर सिर्फ मीम्स ही नहीं बल्कि अपने रिएक्शंस भी शेयर किए. ट्विटर ललित मोदी की पोस्ट के बाद दो हिस्सों में बंटा हुआ दिखा. कुछ ने सुष्मिता सेन को ट्रोल लिया था तो कुछ लोगों ने उनके इस फैसले को निजी बताकर उनका समर्थन किया.

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने 14 जुलाई को ऐलान किया था कि वह सुष्मिता को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तस्वीरों की एक सीरीज के साथ इस बारे में बताते हुए सभी को हैरान कर दिया था. सुष्मिता के फैंस ने इस खबर पर हैरानी जताई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×