ADVERTISEMENTREMOVE AD

चारा घोटाला: कोर्ट में हुई लालू और जगन्नाथ मिश्र की पेशी

950 करोड़ का था चारा घोटाला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में शुक्रवार को पटना के केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत में हाजिर हुए. सीबीआई की विशेष अदालत संख्या तीन में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ़ जगन्नाथ मिश्रा और पूर्व सांसद जगदीश शर्मा भी न्यायालय पहुंचे और अपनी हाजिरी दर्ज कराई.

एक अधिवक्ता ने बताया कि उक्त तीनों आरोपी सीबीआई की विशेष अदालत में भागलपुर और बांका ट्रेजरी से 45 लाख रुपये की फर्जी निकासी के मामले में पेश हुए.

पेशी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय में इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. अदालत ने सभी को विशेष अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया था. 
जगन्नाथ मिश्रा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री

अदालत ने लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा सहित 34 आरोपियों को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया था.

मैं अदालत का सम्मान करता हूं. मेरी न्याय व्यवस्था में पूरी आस्था है. जब भी जरूरत होती है, मैं अदालत में उपस्थित होता हूं.
लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो

950 करोड़ के चारा घोटाले में ये भागलपुर और बांका ट्रेजरी से 45 लाख रुपये की फर्जी निकासी का मामला था जिसमें सीबीआई ने 2003 में आरोप पत्र (चार्जशीट) दायर किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×