जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, हिज्बुल का आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ हुई है. इसमें हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी मारा गया है. आतंकी की पहचान इरफान अहमद के रूप में हुई है. बाकी आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पाकिस्तान: IED ब्लास्ट से 2 लोगों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में डेरा इस्माइल खान जिले में IED ब्लास्ट से 2 लोगों की मौत हो गई है.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बनेगा भारत माता मंदिर: मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ जमीन पर भारत माता मंदिर बनाया जाएगा. खट्टर ने कहा, "हमें मंदिर को और बड़ा बनाने के सुझाव मिले हैं."
दूषित हवा, पानी पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को नोटिस जारी किया
सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को साफ हवा और पानी मुहैया न कराने को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने नोटिस पर छह हफ्तों में जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा कि साफ हवा और पानी न दे पाने पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मुआवजा क्यों नहीं दे.