दिल्ली में पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के पास किसान बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ट्रैक्टर को आग लगा दी.
रांची सिविल कोर्ट ने तब्लीगी जमात के 17 विदेशियों पर केस खत्म किया
रांची सिविल कोर्ट ने सोमवार को तब्लीगी जमात के 17 विदेशियों सहित 18 लोगों पर केस खत्म करते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया है. सीजेएम कोर्ट ने चार्जफ्रेम पर सुनवाई की, जिसमें 17 आरोपियों ने अपने देश लौटने की इच्छा जताई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
इंफाल, चेन्नई, रांची में NIA की ब्रांच को मिली मंजूरी
गृह मंत्रालय ने इंफाल, चेन्नई और रांची में NIA की ब्रांच को मंजूरी दे दी है.
पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की पत्नी RJD में शामिल
पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद RJD में शामिल हो गई हैं. लवली आनंद पिछले विधानसभा चुनाव में 'हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के टिकट पर शिवहर से सिर्फ 500 वोटों से चुनाव हारीं थीं.
सुशांत केस में सभी पहलुओं की जांच चल रही है: सीबीआई
सीबीआई ने कहा है कि एजेंसी सुशांत केस में प्रोफेशनल तरीके से सभी पहलुओं की जांच कर रही है.