पंजाब के नए कांग्रेस प्रभारी ने कहा- सभी को साथ लेकर चलेंगे
पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी बनाए गए राजस्थान के मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि, मैं पंजाब में कांग्रेस की विचारधारा को कांग्रेस के कार्यकर्ता के माध्यम से धरातल में लेकर जाऊंगा. मैं सभी को साथ में लेकर कार्य करूंगा.
हरीश रावत बोले- अब उत्तराखंड पर फोकस
हरीश रावत ने कहा कि वो अब उत्तराखंड में अपनी जिम्मेदारियों को संभाल रहे हैं और उन्हें खुशी है कि पंजाब कांग्रेस विकास के रास्ते पर चल रही है. रावत ने बताया कि उन्होंने खुद पार्टी को कहा कि वो अब अपनी मातृभूमि में कांग्रेस के साथ न्याय करना चाहते हैं.
सरकार ने कहा- रद्द करें वॉट्सऐप की याचिका
केंद्र सरकार की तरफ से वॉट्सऐप की उस याचिका का हाईकोर्ट में विरोध किया गया है, जिसमें वॉट्सऐप ने नए आईटी नियमों को चुनौती दी है. केंद्र ने कहा है कि इस याचिका को रद्द कर दिया जाए.
अनन्या पांडे NCB दफ्तर से निकलीं, 4 घंटे चली पूछताछ
मुंबई ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से NCB की दूसरे दिन की पूछताछ खत्म हो चुकी है. NCB दफ्तर में अनन्या पांडे से करीब 4 घंटे की पूछताछ चली.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने किया ऐलान
हरीश चौधरी को तत्काल प्रभाव से पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है. हरीश रावत को उनकी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त किया जा रहा हैः