ADVERTISEMENTREMOVE AD

शराब नीति मुद्दा नहीं, केजरीवाल के स्वास्थ्य, शिक्षा मॉडल को बदनाम करने की साजिश- AAP

Sanjay Singh ने कहा- मुद्दा शराब नीति का नहीं है, अगर ऐसा होता तो पहला छापा गुजरात में होता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल को बदनाम करना चाहती है।

सिंह ने शनिवार को कहा, मुद्दा शराब नीति का नहीं है। अगर ऐसा होता तो पहला छापा गुजरात में होता।

उन्होंने मीडिया से कहा कि भाजपा के साथ मुख्य मुद्दा केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता है और वह केजरीवाल के शासन के मॉडल के दो महत्वपूर्ण स्तंभों - स्वास्थ्य और शिक्षा - को बदनाम करना चाहती है।

वह आबकारी नीति में अनियमितताओं के सिलसिले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास और अन्य स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी के एक दिन बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

शनिवार को सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा कि सिसोदिया ने सब कुछ बता दिया है कि सीबीआई ने उनके आवास पर कैसे छापा मारा।

आप प्रवक्ता ने कहा, इतनी लंबी और व्यापक छापेमारी के बाद भी जो सामने आया सीबीआई उसके बारे में कुछ भी ठोस नहीं बता पाई है।

उन्होंने कहा, मोदीजी ने यह जंग छेड़कर तय किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई मोदी बनाम केजरीवाल होगी। अब कांग्रेस भी आपके साथ खड़ी है।

आप प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेता शुक्रवार को हैरान थे कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल की खबर और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की तस्वीर कैसे प्रकाशित की।

उन्होंने (बीजेपी) कहना शुरू कर दिया कि यह अखबार भारत के खिलाफ खबरें प्रकाशित करता है, जबकि न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2013 में लिखा था: मोदी राइज इन इंडिया।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×