ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाका, कई मुसाफिर झुलसे

धमाके के बाद मची भगदड़

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लंदन की अंडरग्राउंड ट्रेन यानी लंदन ट्यूब में धमाके की खबर है. लंदन के मेट्रो अखबार की वेबसाइट के मुताबिक धमाके में कई यात्रियों के चेहरे झुलस गए हैं.

पुलिस ने बताया कि पश्चिमी लंदन के पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर धमाके की बात सामने आई है.

लंदन एंबुलेंस के मुताबिक घटनास्थल पर डॉक्टर मौजूद हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स को एक महिला ने बताया कि धमाके के बाद मची भगदड़ में भी कुछ लोग घायल हो गए हैं.

धमाके के बाद मची भगदड़
मौके पर पुलिस
(फोटो: Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेली मेल अखबार की वेबसाइट ने लिखा है कि ये एक बकेट बम था. यानी, विस्फोटक को एक बाल्टी के भीतर रखा गया था. धमाके के बाद जैसे ही लंदन ट्यूब के दरवाजे पार्सन्स स्टेशन पर खुले, यात्री बाहर दौड़ पड़े. इसी चक्कर में कुछ लोगों को चोटें भी आईं.

ट्विटर पर जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें कई लोग जख्मी हालत में नजर आ रहे हैं. लंदन पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द इस बारे में और जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

फिलहाल पार्सन्स ग्रीन स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×