ADVERTISEMENTREMOVE AD

1971 के हीरो,महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह नहीं रहे

लोंगेवाला की लड़ाई पर 1997 में ‘बॉर्डर’ बनी थी. कुलदीप सिंह का किरदार इसमें सनी देओल ने निभाया था

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मशहूर ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की 78 साल की उम्र में मोहाली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत हो गई है. चांदपुरी 1971 की जंग में लोंगेवाला में हुई लड़ाई के हीरो थे. उन्हें वीरता के लिए महावीर चक्र भी दिया गया था.

ब्रिगेडियर चांदपुरी के निधन पर पंजाब के चीफ मिनिस्टर अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत तमाम आर्मी ऑफिसर्स और आम लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

लोंगेवाला की लड़ाई पर ही 1997 में मशहूर बॉलीवुड फिल्म 'बॉर्डर' बनाई गई थी. फिल्म में सनी देओल ने मेजर चांदपुरी का रोल प्ले किया था.

ट्रिब्यून के मुताबिक, मेजर चांदपुरी का अंतिम संस्कार 18 नवंबर को किया जाएगा. चांदपुरी के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

120 हिंदुस्तानी सैनिकों ने हजारों से किया मुकाबला..

1971 की जंग में पाकिस्तानी आर्मी ने लोंगेवाला की तरफ से पश्चिमी मोर्चे पर हमला किया. उनके पास हजारों सैनिक की कई बटालियन, उस वक्त के मशहूर पैट्टन टैंक और भारी मात्रा में विस्फोटक, युद्ध उपकरण थे.

उस वक्त लोंगेवाला पोस्ट पर पंजाब रेजिमेंट की 23 वीं बटालियन तैनात थी. इसमें केवल 120 सैनिक थे. रेजिमेंट की कमांड मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के हाथ में थी.

चांदपुरी को सीनियर ऑफिसर्स ने पोस्ट खाली कर पीछे आने का ऑप्शन दिया. लेकिन चांदपुरी ने पीछे हटने से मना कर दिया. मेजर ने अपने सभी रिसोर्स का बेहद उम्दा तरीके से इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने दुश्मन की कमियों और खुद की जियोग्राफिक पोजीशन का भी फायदा उठाया.

आखिरकार मेजर चांदपुरी हजारों पाकिस्तानी सैनिकों और पैट्टन टैंकों से अपनी पोस्ट बचाए रखने में कामयाब रहे. सुबह एयरफोर्स की मदद से पाकिस्तानी फौज को खदेड़ दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×