ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ: बैग में रखा थे लाल-काले रंग के बॉक्स, जांच में निकले 27 सोने के बिस्किट

सामान की चेकिंग करने पर लाल और काले टेप के साथ लिपटे 27 सोने के बिस्किट मिले. जिनका वजन 3,149.280 ग्राम था.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को एयर इंडिया के एक बस ड्राइवर समेत दो लोगों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3,149.280 ग्राम सोना मिला. जिनकी कीमत 1,68,48,648 रुपए है.

सामान की चेकिंग करने पर लाल और काले टेप के साथ लिपटे 27 सोने के बिस्किट मिले. जिनका वजन 3,149.280 ग्राम था.

सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आरोपी मस्कट से तड़के करीब तीन बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा, खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने आरोपियों को दबोच लिया. सामान की चेकिंग करने पर लाल और काले टेप के साथ लिपटे 27 सोने के बिस्किट मिले. जिनका वजन 3,149.280 ग्राम था और कीमत 1,68,48,648 रुपये थी.

सामान की चेकिंग करने पर लाल और काले टेप के साथ लिपटे 27 सोने के बिस्किट मिले. जिनका वजन 3,149.280 ग्राम था.

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के आधार पर एयर इंडिया के एक बस चालक को भी पकड़ा गया है. चालक आरोपी से सोना लेकर हवाई अड्डे के बाहर तस्करी करता था. अधिकारियों ने यात्री और बस चालक को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया और बरामद सोना सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया.

सामान की चेकिंग करने पर लाल और काले टेप के साथ लिपटे 27 सोने के बिस्किट मिले. जिनका वजन 3,149.280 ग्राम था.

दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) के समक्ष पेश किया जाएगा. वहीं मामले में जांच जारी है.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×