लखनऊ (Lucknow) में लुलु मॉल (Lulu Mall) में बिना अनुमति नमाज पढ़ने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लुलु मॉल का विवाद 12 जुलाई से शुरू हुआ जब कथित तौर पर नमाज का एक वीडियो वायरल हुआ. इस घटना में अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए तीनों आरोपी लखनऊ से ही हैं. सआदतगंज के कच्चा पुल चौपटिया निवासी मो. इरफान, मो. आदिल और कटरा विजन बेग के सऊद को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि बकरीद के दिन जब यह एक साथ लुलु मॉल घूमने गए थे. तब उन्हें मदरसा चलाने वाले लुकमान मिले जो वहीं नमाज भी पढ़ाते हैं. नमाज के समय जब लुकमान ने इरफान और सऊद से पूछा कि उन्होंने नमाज पढ़ी है या नहीं, लेकिन ना में जवाब मिलने पर लुकमान ने कहा कि वे कुछ लोगों के साथ नमाज पढ़ने जा रहे हैं. इसके बाद इन्होंने भी उनके साथ मिल कर नमाज पढ़ी.
इसके बाद लुलु मॉल परिसर में बिना अनुमति नमाज अदा करने पर मॉल प्रशासन के पीआरओ सिब्तेन हुसैन ने 14 जुलाई को सुशांत गोल्फ सिटी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
इस विवाद के बाद हिंदूवादी संगठन लुलु मॉल में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ की जिद करने लगे. इतना ही नहीं अयोध्या से आए संत तो मॉल के शुद्धिकरण की जिद पर अड़ गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट तौर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि जो लोग भी लुलु मॉल को राजनीतिक अड्डा बना रहे हैं उनपर पुलिस कार्रवाई करे.
इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें लुकमान, मो रेहान, नोमान, आतिफ खान को 19 जुलाई को पकड़ा गया था. वहीं 23 जुलाई को सआदतगंज के आदिल और 24 जुलाई को इरफान और सऊद को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक, नमाज पढ़ने वालों में एक नाबालिग भी शामिल है जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. वायरल विडियो में कुल नौ लोग नमाज पढ़ते हुए दिख रहे थे जिनमें से सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी दो लोगों की तलाश जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)