ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुना: पुलिसवालों की हत्या का आरोपी तीसरा शिकारी भी मारा गया

तीसरे शिकारी की पहचान छोटू पठान उर्फ ​​जहीर के रूप में की गई है जो तीन पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था

Updated
न्यूज
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में तीन पुलिसवालों की हत्या में तीनों आरोपियों की मौत हो चुकी है. दो आरोपियों की मुठभेड़ में मौत होने के बाद अब तीसरा आरोपी भी मारा गया है. इस घटना में 2 आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं. गुना के एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने क्विंट से बातचीत में तीसरे आरोपी छोटू पठान के मारे जाने की पुष्टि की.

गुना के जंगल में काले हिरण का शिकार करने गए इन आरोपियों को जब पुलिस टीम रोकने पहुंची थी तो इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें 3 पुलिसवालों की जान चली गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसपी मिश्रा ने द क्विंट को बताया,

"तीसरा शिकारी, छोटू पठान उर्फ ​​जहीर, जो तीन पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था, आज सुबह लगभग 5:20 बजे पुलिस द्वारा एक मुठभेड़ में मारा गया. वह धरनावाड़ा और भदोली के बीच जंगल में तलाशी के दौरान मारा गया. उसने ये सोचकर भागने की कोशिश कि पुलिस दिन के तड़के सक्रिय नहीं होगी. हालांकि, तैनात खोज दल उसे धरनावाड़ा-भडोली मार्ग पर ट्रैक करने में सक्षम रहा"

उन्होंने आगे बताया कि "आरोपी ने पुलिस चौकी पर गोलीबारी की. एक कांस्टेबल घायल हो गया, पुलिस की गाड़ी पर भी गोली मारी गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी मारा गया."

पहले ही मारे जा चुके हैं 2 आरोपी

इससे पहले दो आरोपी नौशाद और शहजाद दोनों भाई 13 और 14 मई की रात को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए थे. दो और आरोपी सोनू और जिया खान जिन्हें 14 मई को गिरफ्तार किया गया था, वे भी कथित तौर पर मुठभेड़ में शामिल थे. इन्होंने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी. भागने से रोकने के लिए दोनों के पैरों में गोली मारी गई.

0

पुलिस ने द क्विंट को बताया कि मुठभेड़ में कुल 3 आरोपी मारे गए हैं, 2 को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य दो फरार हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×