ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश: नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल, 8 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक आदिवासी किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के तीन दिन बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

रीवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि रीवा जिले के एक गाँव से आदिवासी लड़की का अपहरण कर लिया गया था और उसके साथ तीन लोगों ने बलात्कार किया था, जिनमें से दो नाबालिग हैं। यह घटना रविवार रात जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में हुई।

उन्होंने कहा कि पुलिस को सोमवार को घटना के बारे में सूचित किया गया और जिसके बाद स्थानीय पुलिस (हनुमाना पुलिस स्टेशन) की एक टीम ने तलाशी अभियान शुरू सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि रविवार रात वह अपने एक दोस्त के साथ बाजार से अपने घर लौट रही थी, तभी तीन लोगों ने उसे अगवा कर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें पीड़िता का अपहरण, चोट पहुंचाना और धमकी देने के अलावा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×