ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल हेराल्ड केस: AJL की संपत्ति की जांच करेगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने नेशनल हेराल्ड की पूर्व मालिक रही कंपनी AJL की संपत्ति की जांच के आदेश दिए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र सरकार ने एसोसियेट जनरल लिमिटेड (AJL) की संपत्ति की जांच करने के आदेश दिए हैं. एजेएल महाराष्ट्र के मुंबई स्थित नेशनल हेराल्ड कंपनी की पूर्व मालिक रही है.

कंपनी की मुंबई में संपत्ति को कथित तौर पर साल 1983 में नेहरू लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के निर्माण के लिए आवंटित किया गया था.

उस जमीन पर एक पुस्तकालय और अखबार का दफ्तर बनाया जाना था, लेकिन वहां कांग्रेस भवन का निर्माण किया जा रहा है.
अनिल गलगली, आरटीआई कार्यकर्ता

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जांच कर रही है. सोनिया और राहुल गांधी को 19 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना है.

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ धोखाधड़ी के जरिए नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर के अधिग्रहण में धनराशि का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर बंद हो चुका है.

यह केस अगस्त 2015 में बंद हो गया था लेकिन 23 सितंबर 2015 से इस पर दोबारा सुनवाई शुरू हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×