महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा में शनिवार, 29 जुलाई को भीषण सड़क हादसा हुआ. दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगो की मौत हो गई. वहीं 21 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से 5 की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
कहां हुआ हादसा ?
यह हादसा बुलढाणा जिले के मल्कापुर कस्बे में फ्लाईओवर पर हुआ. जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बसों में से एक अमरनाथ यात्रा के बाद हिंगोली जा रही थी, जबकि दूसरी निजी बस नासिक की ओर जा रही थी. बुलढाणा के जिला कलेक्टर डॉ एचपी तुम्मोड ने बताया कि इस भिड़ंत में 6 लोगो की मौत हुई है और 21 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में एक बस का ड्राइवर और दो महिलाए भी शामिल है.
ओवरटेक करने के दौरान हादसा
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, ओवरटेक करने के दौरान ही दूसरी बस से टकरा गई. बता दें कि इस हाईवे पर इसी महीने एक हादसा और हो चुका है, जब एक बस में आग लग गई थी और उस हादसे में 25 लोगों की जलकर मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)