ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के बुलढाणा में दो बसों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत- 21 घायल

Buldhana Bus Accident: हादसे का शिकार हुई बसों में से एक अमरनाथ यात्रा के बाद हिंगोली जा रही थी.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा में शनिवार, 29 जुलाई को भीषण सड़क हादसा हुआ. दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगो की मौत हो गई. वहीं 21 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से 5 की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां हुआ हादसा ?

यह हादसा बुलढाणा जिले के मल्कापुर कस्बे में फ्लाईओवर पर हुआ. जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बसों में से एक अमरनाथ यात्रा के बाद हिंगोली जा रही थी, जबकि दूसरी निजी बस नासिक की ओर जा रही थी. बुलढाणा के जिला कलेक्टर डॉ एचपी तुम्मोड ने बताया कि इस भिड़ंत में 6 लोगो की मौत हुई है और 21 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में एक बस का ड्राइवर और दो महिलाए भी शामिल है.

Buldhana Bus Accident: हादसे का शिकार हुई बसों में से एक अमरनाथ यात्रा के बाद हिंगोली जा रही थी.

हादसे में एक बस के ड्राईवर की मौत हो गई हैं

(फोटो- PTI)

ओवरटेक करने के दौरान हादसा

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, ओवरटेक करने के दौरान ही दूसरी बस से टकरा गई. बता दें कि इस हाईवे पर इसी महीने एक हादसा और हो चुका है, जब एक बस में आग लग गई थी और उस हादसे में 25 लोगों की जलकर मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×