ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: स्टेशन फुट ब्रिज का एक हिस्सा टूटा, 60 फीट की ऊंचाई से गिरे लोग

Maharashtra Foot Overbridge Collapses: "घटना में 4 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये."

Updated
न्यूज
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले (Maharashtra's Chandrapur) में स्थित बल्हारशाह रेलवे जंक्शन (Balharshah railway junction) पर एक फुट ओवर ब्रिज के स्लैब रविवार, 27 नवंबर की शाम गिर गए. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. ब्रिज की ऊंचाई 60 फीट थी और स्लैब टूटने के कारण ब्रिज पर मौजूद लोग 60 फीट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिर गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने जानकारी दी है कि "घटना में 4 लोग घायल हो गए और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है."

शिवाजी सुतार ने जानकारी दी है कि रेलवे ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

फुट ओवर ब्रिज से गिरे यात्री हाई प्रेशर ओवरहेड वायर के संपर्क में आ गए. बल्लारपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी सभी घायल यात्रियों की मदद कर रहे हैं. बल्लारसा रेलवे स्टेशन और ग्रामीण अस्पताल क्षेत्र में भीड़ है, जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. आगे की दुर्घटनाओं और भगदड़ को रोकने के लिए टीमों को तैनात कर दिया गया है.

(इनपुट- अविनाश कानडजे)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×