महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Mallik) आज सुबह- सुबह प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई स्थित कार्यालय पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
यह पूछताछ किस विषय में की जा रही है इसके बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल पाई है. जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह-सुबह नवाब मलिक के घर पहुंची थी. जिसके बाद नवाब मलिक खुद ईडी ऑफिस गए हैं.
संजय राउत नवाब मलिक से पूछताछ पर कहा कि नवाब मलिक महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं. उन्हें ED जिस तरीके से लेकर गई है ये MVA सरकार के लिए चुनौती हैं. 20-25 साल पुराने मामलों की जांच ED कर रहा हैं, लेकिन खुद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ऐसे कई लोगों की शिकायत ED को की थी जो आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन मामलों का क्या हुआ? क्या उसमें कोई जांच हुई? इन सब मामलों की हम जांच की फिर से मांग करेंगे.
संजय राउत ने कहा कि जो सच्चाई सामने ला रहा है और बीजेपी के खिलाफ आवाज उठा रहा है उनके ही घर ED कैसे पहुंच जाती है? टीएमसी, अखिलेश यादव के नेता ही ED के निशाने पर क्यों हैं?
2024 तक ये खेल चलेगा. उसके बाद बीजेपी और केंद्रीय एजेंसियों को परिणाम भुगतने होंगे. मैं बहुत जिम्मेदारी से बोल रहा हूं. मैं जल्द ही सबका पर्दाफाश करूंगा. ABG शिपयार्ड घोटाले में ऋषि अग्रवाल को कौन बचा रहा है? उसके पीछे चट्टान की तरह कौन सा अधिकारी खड़ा है? कौन सी जांच एजेंसी है इस सब की पोल खोल करके रहूंगा.
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने ED की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना ना देते हुए नवाब मलिक को पूछताछ के लिए ED कार्यालय ले जाया गया है, नवाब मलिक में बीते दिनों में जिस तरह से बीजेपी के नेताओं की पोल खोल की थी. उसी का बदला अब लिया जा रहा है.
एनसीपी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो रही हैं. नवाब मलिक पर हुई ED की कार्रवाई के खिलाफ कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं. केंद्र सरकार और मोदी के खिलाफ नारेबाजी चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)