ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार पत्रकार मर्डर केस: मुख्य आरोपी लड्डन मियां ने किया सरेंडर

कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में सिवान जिले के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी लड्डन मियां ने गुरुवार को सिवान की एक कोर्ट में सरेंडर कर दिया. लड्डन मियां पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का करीबी बताया जाता है.

सिवान के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने बताया कि पुलिस अब लड्डन को रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. उनका कहना है कि लड्डन की गिरफ्तारी से इस मामले की जांच अब आगे बढ़ पाएगी.

लड्डन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने उसकी हर प्रकार की संपत्ति भी कुर्की करने की तैयारी कर ली थी. यह सरेंडर भी उसने पुलिस के दबाव के चलते किया है.

वहीं लड्डन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किए जाने पर लड्डन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

अब तक 5 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बिहार पुलिस इस मामले में रोहित कुमार, विजय कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, ऋषि कुमार और सोनी कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इनके पास से एक देसी पिस्तौल और तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई थी. एक मोटरसाइकिल पर खून के छींटे भी मिले हैं.

गौरतलब है कि पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई की शाम सीवान रेलवे स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बिहार सरकार ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की अनुशंसा की है.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×