साउथ और ईस्ट दिल्ली में अगर आप शाम को गाड़ी से कहीं भा जाने का प्लान कर रहे हैं तो 100 बार सोच लीजिएगा. आज ही क्या अगले 3 दिन तक ट्रैफिक जाम दिल्ली को बेदम कर देने वाला है.
साथ ही दिल्ली में शुक्रवार को तकरीबन 20 हजार शादियां हैं, अब आलम क्या होगा इसका अंदाजा अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो बखूबी लगा सकते हैं.
साथ ही राधा स्वामी सत्संग वाले भी साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी एरिया में 11-13 मार्च तक फंक्शन का आयोजन कर रहे हैं.
किन रास्तों पर न जाएं
- साउथ दिल्ली रिंग रोड स्ट्रेच
- नोएडा लिंक रोड
- एनएच-24
- अक्षरधाम के आसपास तो जाने की भी न सोचें
- मयूर विहार जाने का प्लान है तो कैंसल कर देना बेहतर
- महरौली- बदरपुर रोड
- आश्रम चौक
- अरबिंदो मार्ग
- महिपालपुर चौक
- महरौली- गुड़गांव रोड
- साउथ और ईस्ट दिल्ली के सारे शार्टकट और अहम जगह
- भाटी माइन्स
- अंधेरिया मोड़
- लाडो सराय और खानपुर के बीच का स्ट्रेच
- आईआईटी दिल्ली
हालांकि दिल्ली पुलिस ये दावा कर रही है कि उसने ट्रैफिक की समस्या से जूझने की तैयारी कर रखी है लेकिन ये मुुमकिन नहीं लगता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: श्रीश्री रविशंकर दिल्ली ट्रैफिक
Published: