दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि वो जल्द ही गिरफ्तार हो सकते हैं. 19 अगस्त को सीबीआई ने उनके घर पर रेड मारी थी. दिनभर सीबीआई के अधिकारी उनके घर पर ही रहे. अब एक दिन बाद मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कल रेड घर पर मारी गई और 2-4 दिन में गिरफ्तार भी कर लेंगे.
अगला चुनाव मोदी Vs केजरीवाल होकर ही रहेगा: सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने सीबीआई रेड के जरिए आम आदमी पार्टी की 2024 तक की तस्वीर भी साफ कर दी. उन्होंने कहा कि अगला चुनाव मोदी Vs केजरीवाल होकर ही रहेगा. उन्होंने कहा,
इनकी परेशानी घोटाला नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल हैं. केजरीवाल पूरे देश में ईमानदार नेता के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं, उन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. पंजाब में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. ये लोग अरविंद केजरीवाल को रोकने की साजिश रच रहे हैं.
"गुजरात मे हर साल 10 हजार करोड़ रु की एक्साइज चोरी होती है"
मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली की आबकारी नीति बहुत अच्छी है. मैं आपको बताता हूं इस शोर शराबे के पीछे असली कहानी क्या है? क्योंकि इन्हें शराब नीति या घोटाले से कोई मतलब नहीं है. अगर इन्हें मतलब होता तो ये गुजरात जाते, जहां हर साल 10 हजार करोड़ रुपए की एक्साइज चोरी होती है.
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मोदी जी 24 घंटे केवल यही सोचते हैं कि किस राज्य में विपक्ष की सरकार है और उसे पैसे देकर या सीबीआई या फिर ईडी का डर दिखाकर कैसे सरकार गिरा दी जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)