हरियाणा सरकार ने गायों से संबधित हर एक जानकारी को एक जगह पर साझा करने के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को वेबसाइट ( www.hargauseva.gov.in) की शुरुआत की.
इस वेबसाइट के जरिए लोग 'हरियाणा गो सेवा आयोग' का मिशन, उद्देश्य, काम और गतिविधियों के बारे में जान सकते हैं. इसके साथ ही लोग राज्य में गायों के लिए बने सभी आश्रयों और सरकार द्वारा गायों के सहयोग के लिए दी जानी वाली रकम के बारे में भी जान सकते हैं.
वेबसाइट पर हरियाणा गो सेवा आयोग के चैयरमेन और सभी सदस्यों के पता और मोबाइल नंबर भी हैं.
हरियाणा गो सेवा आयोग के चैयरमैन बानी राम मंगला ने बताया कि राज्य में इस समय 425 गाय आश्रय हैं.
जानकारी के अनुसार, अभी वेबसाइट पर गाय आश्रयों को दान देने की सुविधा नहीं जुड़ी है. दूसरे चरण में यह सुविधा भी वेबसाइट पर जोड़ दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)