ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 फरवरी को अब मोदी सरकार आम बजट पेश न करे- मायावती

मायावती ने कहा- 8 मार्च के बाद कभी भी बजट पेश कर सकती है केंद्र सरकार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बसपा चीफ मायावती ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से मांग की है कि केंद्र सरकार का आम बजट रोका जाए. यूपी में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का स्वागत करते हुए मायावती ने कहा है कि,

चार फरवरी से आठ मार्च के बीच पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष ढंग से कराने के लिये चुनाव आयोग केंद्र सरकार से कहे कि पूर्व निर्धारित तिथि यानी एक फरवरी को आम बजट पेश ना करे, क्योंकि चुनाव के दौरान आम बजट पेश करके मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है.

मायावती ने ये मांग की है कि 8 मार्च के बाद किसी भी दिन केंद्र सरकार बजट पेश कर सकती है. माया ने किसी भी तरह के गठबंधन से इंकार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी यूपी के साथ-साथ उत्तराखण्ड और पंजाब में भी विधानसभा का चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी. साथ ही माया ने राज्य की सपा सरकार पर प्रशासनिक तंत्र का गलत उपयोग करने का भी आरोप लगाया.

पिछले हफ्ते ही कि 16 बड़ी विपक्ष पार्टियों ने भी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर आपत्ति जताई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×