ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: तेलंगाना के मेडक से BJP के मधवननेनी रघुनंदन राव जीते

Medak Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: मेडक लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Medak Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: मेडक (Medak) लोकसभा सीट से मधवननेनी रघुनंदन राव (बीजेपी) (Madhavaneni Raghunandan Rao (BJP)), नीलम मधु (कांग्रेस) (Neelam Madhu (Congress)), पी. वेंकटरामा रेड्डी (बीआरएस) (P. Venkatrama Reddy (BRS)) उम्मीदवार थे, जहां मेडक (Medak) लोकसभा सीट से BJP के मधवननेनी रघुनंदन राव जीते.

मेडक (Medak) लोकसभा सीट पर 13 May को Phase 4 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीआरएस (BRS) से कोथा प्रभाकर रेड्डी (Kotha Prabhakar Reddy) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के अनिल कुमार गली (Anil Kumar Gali) को हराया था. मेडक (Medak) में साल 2014 में बीआरएस (BRS) के कलवकुंतला चंद्रशेखर राव (Kalvakuntla Chandrasekhar Rao) ने कांग्रेस (Congress) के डॉ. पी. श्रवण कुमार रेड्डी (Dr.P. Shravan Kumar Reddy) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेडक लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

मेडक (Medak) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला मधवननेनी रघुनंदन राव (बीजेपी) (Madhavaneni Raghunandan Rao (BJP)), नीलम मधु (कांग्रेस) (Neelam Madhu (Congress)), पी. वेंकटरामा रेड्डी (बीआरएस) (P. Venkatrama Reddy (BRS)) के बीच था, जहां BJP के मधवननेनी रघुनंदन राव ने जीत हासिल की.


मेडक (Medak) लोकसभा सीट में सिद्धिपेट, मेडक, नरसापुर, संगारेड्डी, पटनचेरू, दुब्बक, गज्वेल विधानसभा सीटें आती हैं.

मेडक (Medak) लोकसभा सीट तेलंगाना (Telangana) की लोकसभा सीटों में से एक है.

मेडक (Medak) लोकसभा सीट से BJP के रघुनंदन राव ने 39139 वोटों से जीत हासिल की, रघुनंदन को कुल 471217 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के नीलम मधु को वोट 432078 मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×