ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठः स्कॉर्पियो की टक्कर से 'गुब्बारे वाले मानू' की मौत, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

Meerut: हिट एंड रन केस का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गाड़ी टक्कर के बाद कई बार पलटी खाते नजर आ रही है.

Published
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में 23 अक्टूबर की रात एक गुब्बारे बेचने वाले 49 साल के दलित मानू विलियम की मौत हो गई. घटना के दिन मानू की मौत की सूचना बाहर नहीं आई, जब मामले का सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ तब पता चला कि इस हादसे का मानू शिकार हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

43 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार से आती हुई स्कॉर्पियो कार कई बार पलटी खाने के बाद सड़क पर दोबारा सीधी खड़ी हो जाती है. इसी हादसे में कार से कुचलकर मानू की मौत हुई.

घटना के बाद स्कॉर्पियो में बैठे कुछ लोग मौके से फरार हो गए, लेकिन कार में बैठा एक घायल शख्स पुलिस की हिरासत में है.

0

पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

मृतक मानू विलियम उन्नाव जिले के नारायण दास खेड़ा गांव का रहने वाला था. वह कई साल से मेरठ के कंकरखेड़ा थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में अपने बहनोई तारा सिंह के परिवार के साथ रहता था.

घटना के बाद तारा सिंह की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 338 और 304 ए के अंतर्गत मेरठ के सदर बाजार थाने में अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.

तारा चंद ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि थाने पर पुलिसवालों ने उनसे अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा. उन्हें यह भी बताया गया कि अभी इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि कार में बैठे एक शख्स को लोगों ने पुलिस के हवाले किया था. इसीलिए ताराचंद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.

"यह तो सब जानते हैं कि इनकी (पुलिस) क्या नीति रहती है? इनके मन में पाप नहीं होता तो इस तरीके का काम नहीं होता किसी गरीब आदमी के साथ. वह गुब्बारे वाला था, अगर किसी कार वाले से टक्कर लगता तो इस तरीके से अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज करते?"
ताराचंद
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी पर बाद में होगी कार्रवाई?

जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला है कि कार में मौजूद सभी लोग शराब के नशे में थे. कार के अंदर से 12 से 14 बोतल शराब भी बरामद हुई थी. घटनास्थल से पकड़े गए आरोपी अनुभव गोयल को मेडिकल जांच और बयान के बाद पुलिस ने जाने दिया. इलाज के नाम पर वह मुजफ्फरनगर के एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती है.

जब मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से पूछा गया कि मौके से कार में बैठे अनुभव गोयल की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई तो उनका कहना था कि जब वह स्वस्थ हो जाएंगे तो कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि, अनुभव गोयल भी घटना के दौरान घायल हो गए थे. उनके हिप में फ्रैक्चर हो गया था और उनका ऑपरेशन एक निजी अस्पताल में हुआ है. जब वह स्वस्थ हो जाएंगे तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी."

उन्होंने आगे बताया कि, "यह जो मुकदमा है इसमें 304 A की धारा लगी है .इसमें गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है. मेडिकल के बाद जब अल्कोहल और अन्य चीजों की पुष्टि हुई उसके बाद 304 की धारा बढ़ाई गई."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

  • इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कार के अंदर से शराब की कई बोतलें बरामद हुई थीं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार सवार अनुभव गोयल को पुलिस के हवाले भी किया था.

  • ऐसी स्थिति में पुलिस ने आरोपी को कैसे रिहा कर दिया?

  • अगर उसका इलाज हायर सेंटर में होना भी था तो उसे पुलिस कस्टडी में क्यों नहीं रखा गया?

  • आरोपी अनुभव गोयल का नाम पुलिस को पता था. अनुभव से पूछताछ कर उसके साथियों का नाम भी पता लगाया जा सकता था. ऐसे में पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को गुमराह कर अज्ञात में मुकदमा दर्ज क्यों कराया?

  • मुकदमे में कार के अंदर शराब की बोतल मिलने या फिर कार सवार लोगों के नशे में होने का कोई जिक्र क्यों नहीं है?

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि, "प्रथम दृष्टया थाना पुलिस की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है. घटना के समय गाड़ी चला रहे माणिक दलाल की गिरफ्तारी की है, बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×