ADVERTISEMENTREMOVE AD

देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश मेट्रो का प्रोजेक्ट हुआ शुरू, क्या है प्लान?

ड्रोन टेक्नोलोजी और रिसर्च में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी आईजी ड्रोन्स कंपनी को प्रोजेक्ट के नक्शे के रिसर्च का काम सौंपा गया है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देहरादून (Dehradun) में लंबे अरसे से इंतजार हो रहे मेट्रो रेल परियोजना के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. इसका सर्वेक्षण जल्द शुरू होने वाला है. TIO की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह परियोजना केवल देहरादून तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हरिद्वार और ऋषिकेश शहरों तक, इसे बढ़ाने की योजना है. इसके पूरा होने पर उत्तराखंड के तीन प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईजी ड्रोन्स कंपनी को मिला कॉन्ट्रैक्ट

ड्रोन टेक्नोलोजी और रिसर्च में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी आईजी ड्रोन्स ने शुरुआती चरण के लिए इसका कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है. आईजी ड्रोन्स कंपनी को प्रोजेक्ट के नक्शे के रिसर्च का काम सौंपा गया है. इसका प्राथमिक उद्देश्य देहरादून शहर के अंदर प्रस्तावित पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट (PRT) कॉरिडोर के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करना है. अनुमानित पीआरटी कॉरिडोर पंडितवारी से रेलवे स्टेशन, क्लेमेंट टाउन से बल्लीवाला और गांधी पार्क से आईटी पार्क तक फैला हुआ है.

उत्तराखंड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) गोपाल शर्मा ने ET को बताया, "पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट देहरादून में आगामी मेट्रो कॉरिडोर के लिए एक महत्वपूर्ण फीडर लाइन के रूप में काम करेगा. शुरूआती चरण में दो मेट्रो की रूपरेखा तैयार की गई है. पहली लाइन ISBT से गांधी पार्क तक और दूसरी लाइन FRI से रायपुर तक होगी."
0

गोपाल शर्मा ने आगे बताया, देहरादून मेट्रो रेल के प्रस्ताव को फरवरी 2022 में राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. हालांकि प्रोग्रेस अभी लटका हुआ है. अब इस पर केंद्र सरकार के विचार का इंतेजार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×