ADVERTISEMENTREMOVE AD

नजीब को ढूंढ निकालने के लिए क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच  

नजीब अहमद 14 अक्टूबर की रात से जेएनयू के हॉस्टल माही-मांडवी से लापता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

JNU का छात्र नजीब अहमद करीब एक महीने से लापता है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही थी लेकिन अब इस मामले की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंप दी गईं है.

नजीब अहमद दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का स्टूडेंट है. वह 14 अक्टूबर की रात से जेएनयू के हॉस्टल माही-मांडवी से लापता है. नजीब के लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उसका झगड़ा हुआ था.

बताया जा रहा है कि हॉस्टल मेस कमेटी के चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के सदस्य हॉस्टल में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी नजीब और एबीवीपी के लोगों के बीच-कहा सुनी हो हुई थी. झगड़े के दूसरे दिन से नजीब लापता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×