ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mobile Battery Blast: बरेली में चार्जिग के वक्त मोबाइल की बैटरी फटी-बच्ची की मौत

Mobile Blast: मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए मृतक बच्ची का परिवार सोलर प्लेट और बैटरी का उपयोग करता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चार्जिग मोड पर रखे मोबाइल फोन की बैटरी अचानक फटने से आठ महीने की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि मोबाइल लगभग छह महीने पहले ही खरीदा गया था। फोन को एक सौर पैनल से जुड़े स्विच में चार्जिग के लिए लगाया था।

विस्फोट के वक्त बच्ची नेहा की मां कुसुम कश्यप कमरे में नहीं थी।

जब मां ने विस्फोट की तेज आवाज सुनी तो दौड़ती हुई कमरे में पहुंची और देखा कि बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी।

उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन यह माता-पिता की लापरवाही का मामला है।

बच्चे के पिता सुनील कुमार कश्यप (30) मजदूर हैं और बिना बिजली के एक निर्माणाधीन घर में रहते हैं। उनका परिवार मोबाइल फोन को जलाने और चार्ज करने के लिए सोलर प्लेट और बैटरी का उपयोग करता है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×