ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने कोलकाता पोर्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर रखा

मोदी ने कोलकाता पोर्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर रखा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता, 12 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर भारतीय राजनीतिज्ञ, बैरिस्टर और शिक्षाविद श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रख दिया, जिन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया था। मोदी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, "कोलकाता पोर्ट भारत की औद्योगिक, आध्यात्मिक और आत्म स्वतंत्रता का प्रतीक है। अब जब यह पोर्ट अपने 150वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो इसे नए भारत का प्रतीक बनाना महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर, मैं पोर्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने की घोषणा करता हूं, जो भारत के औद्योगीकरण के अगुआ रहे हैं।"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×